
सासाराम (रोहतास) आगामी 13 अगस्त को जिले के तीनों अनुमंडल मुख्यालय स्थित व्यवहार न्यायालयों में लगने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के मद्देनजर मंगलवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव श्री छेदी राम की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। लोक अदालत भवन में आयोजित उक्त बैठक में सचिव ने उपस्थित जिले के सभी थानाध्यक्षों को अपने अपने थाना क्षेत्र से संबंधित सुलहनीय मामलों के पक्षकारों को राष्ट्रीय लोक अदालत में भेजने एवं लोक अदालत से निर्गत नोटिस का तामिला कराने का निर्देश दिया। इस मौके पर शिवसागर थानाध्यक्ष सुशांत कुमार मंडल, चेनारी थानाध्यक्ष निर्मल कुमार, कोचस थानाध्यक्ष आमोद कुमार, बघैला थानाध्यक्ष राजनाथ राम, धर्मपुरा थानाध्यक्ष ददन राम, परसथुआ थानाध्यक्ष नीरज कुमार, शिवसागर थानाध्यक्ष सुशांत कुमार मंडल, दरिगांव थानाध्यक्ष संतोष कुमार सहित सभी थानाध्यक्ष मौजूद थे।