
सासाराम (रोहतास) जिले के सभी शिक्षकों का कटा हुआ मकान किराया भत्ता के संदर्भ में गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के विधान पार्षद संजीव श्याम सिंह द्वारा तीन दिन पूर्व जिला पदाधिकारी रोहतास एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना रोहतास से बात कर सभी शिक्षकों के कटे हुए मकान किराया भत्ता को वित्त विभाग के नियमानुसार देने का निर्देश दिया था। जिसके आलोक में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना रोहतास द्वारा रोहतास जिले के सभी शिक्षकों के लिए मकान किराया भत्ता का संशोधित पत्र जारी किया गया है। जिसमें मकान किराया भत्ता नियमावली 1980 के आलोक में नगर निगम क्षेत्र के संबंधित शिक्षकों तथा नगर निगम क्षेत्र से 8 किलोमीटर के परिधि में अवस्थित सभी विद्यालयों के शिक्षकों को मकान किराया भत्ता 8 परसेंट देने का आदेश दिया गया है। जबकि नवगठित नगर परिषद नगर पंचायत क्षेत्र से 8 किलोमीटर की परिधि में अवस्थित सभी विद्यालयों के शिक्षकों को 6 परसेंट मकान किराया भत्ता देने का आदेश दिया गया है।
इस नए संशोधित आदेश से संबंधित सभी शिक्षकों का कटा हुआ मकान किराया भत्ता पुनः मिलने लगेगा। ज्ञात हो कि 3 दिन पूर्व एमएलसी संजीव श्याम सिंह द्वारा संबंधित अधिकारी को फोन कर इस संदर्भ में समाधान करने का निर्देश दिया था इस आदेश के बाद रोहतास जिले के सभी शिक्षकों में खुशी की लहर है और रोहतास जिला के सभी शिक्षकों ने एमएलसी संजीव श्याम सिंह को इस पुनीत कार्य के लिए धन्यवाद व साधुवाद दिया है।
