
* उप विकास आयुक्त शेखर आनंद ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का किया शुरुआत
* बिजली महोत्सव का आयोजन
डेहरी ऑन सोन (रोहतास) आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर एनटीपीसी एवं बिहार सरकार द्वारा उज्जवल भारत उज्जवल भविष्य के तहत बिजली महोत्सव का आयोजन स्थानीय औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र सभागार में किया गया। जिसका शुभारंभ उप विकास आयुक्त शेखर आनंद ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एनटीपीसी के महाप्रबंधक ई श्रीनिवास ने कहा कि भारत बिजली के क्षेत्र में आत्मनिर्भर ही नहीं बल्कि सबल हो गया है। आज हम बिजली दूसरे देशों को दे रहे हैं देश में एनटीपीसी बिजली उत्पादन करने वाली सबसे बड़ी कंपनी है।
विगत 8 वर्षों में बेहतर प्रदर्शन किया है। वर्ष 2014 में 248554 मेगावाट बिजली उत्पादित होता था जो वर्तमान समय में 400000 मेगा वाट हो गया है। जबकि देश में खपत से 185000 मेगावाट अधिक है। बिजली आपूर्ति एवं संचारण के लिए 163000 किलोमीटर लंबी संचार लाइन का निर्माण किया गया है। जो कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी और कच्छ से लेकर म्यांमार सीमा तक फैला हुआ है। आज हम अक्षय ऊर्जा स्रोत से 163000 मेगावाट बिजली पैदा करते हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में भी हमने पर्याप्त आपूर्ति करने की व्यवस्था किया है। सरकार बिजली उपभोक्ताओं के अधिकार अधिनियम 2020 पेश किए हैं जिसके तहत नए कनेक्शन प्राप्त करने की अधिकतम समय सीमा अधिसूचित की गई है। रूफटॉप सोलर अपना कर अब उपभोक्ता बन सकते हैं। समय पर बिलिंग सुनिश्चित करने, मीटर संबंधित शिकायतों को दूर करने के लिए समय सीमा भी सूचित किया गया है। यह विभाग के लिए उपलब्धि है।
कार्यक्रम में विधायक संतोष मिश्रा, अनुमंडल पदाधिकारी समीर सौरभ, डीसीएलआर एहसान अहमद, कार्यपालक अभियंता डेहरी सोमनाथ पासवान कार्यपालक अभियंता सासाराम प्रेम कुमार आदि उपस्थित थे।