
तिलौथू , रोहतास। नमामी गंगे के जिला संयोजक महेंद्र ओझा के तिलौथू स्थित निवास स्थान पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के दो-दिवसीय कार्यक्रम के तहत गुरुवार को डिहरी एनीकट लखपतिया घाट पर होने वाले सोन आरती कार्यक्रम के आयोजन के लिए बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता नमामी गंगे के अध्यक्ष ने किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में सफल बनाने में सभी के योगदान की जरूरत है। उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं की भागीदारी इस कार्यक्रम में सुनिश्चित करना है। इस बैठक में युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष पंकज सिंह, जिला उपाध्यक्ष विवेक सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बबल कश्यप , मिडिया प्रभारी रोहित राज सिंह, सह संयोजक अनिल कुमार, मिडिया प्रभारी सुरेंद्र शर्मा, सोशल मीडिया विश्वजीत कुमार, अनिल कुमार, विशाल कुमार, राजेश कुमार, सुधांशु कुमार, रवि कुमार आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।