
चेनारी (रोहतास) थाना क्षेत्र के सावराबाद गांव में जमीनी विवाद को लेकर वरीय अधिकारी के निर्देश पर गई चेनारी पुलिस पर एक पक्ष द्वारा हमला बोल दिया। पुलिस पर जमीन विवाद करने वाले लोगों ने पुलिस पर ईंट पत्थर चलाएं। धक्का-मुक्की की। अभद्र पूर्ण व्यवहार किया तथा पुलिस के कार्य में बाधा उत्पन्न किया। इसको लेकर पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।थानाध्यक्ष निर्मल कुमार ने बताया कि अधिकारी के निर्देश पर उक्त गांव में पहुंची पुलिस पर हमला कर दिया गया है। जिसमें 2 पुलिस के अधिकारी को भी हल्की चोट आई है।
घटना में शामिल प्रकाश पासवान, राहुल कुमार, एमबी पासवान तीनों पिता राजाराम पासवान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। बताया जाता है कि गांव के ही दो पक्षों में विवाद था। इसकी शिकायत ग्रामीणों द्वारा जिला के वरीय अधिकारी से किया गया था। पूरे मामले की जांच करने के लिए घटनास्थल पर पुलिस पहुंची हुई थी ।पुलिस को देखते ही एक पक्ष के लोग उग्र हो गए ।तथा ईट पत्थर से पुलिस बल पर हमला कर दिया। पुलिस ने शांत रहने की अपील किया तो धक्का-मुक्की करते हुए ।सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न किया गया।