
आवासीय सनबीम पब्लिक स्कूल, डेहरी ऑन सोन में शुक्रवार को अमृत महोत्सव अंतर्गत हर घर पर तिरंगा उत्सव कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता विद्यालय के सचिव श्री राजीव रंजन कुमार ने की। इस संगोष्ठी में विद्यालय के सभी शिक्षकों और छात्रों ने भाग लिया। शिक्षकों सहित छात्र छात्राओं ने इस अमृत महोत्सव को यादगार बनाने के लिए एक से बढ़कर एक प्रस्तुति करने का सुझाव दिया और इसे धूमधाम से मनाने का संकल्प लिया। महोत्सव के दौरान 11 अगस्त 17 अगस्त तक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। 15 अगस्त को सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति होगी। सभी छात्र छात्राएं अपने प्रतिभाओं का उपयोग करते हुए विविध प्रकार के कार्यक्रम स्लोगन तो देश भक्ति का फोटोग्राफ्स कविताओं का संग्रह के रचना तथा व्याख्यान प्रस्तुत करने का प्रयास करेंगे।
