डेहरी आन सोन (रोहतास ) भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार देर शाम एनीकट में सोन आरती का आयोजन गया । इस दौरान मुख्य अतिथि भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री रोहित चहल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राष्ट्र निर्माण पर लगातार काम हो रहा है। भारत के वैभव की चर्चा कुछ पूरे दुनिया में हो रही है ।इसी क्रम में आजादी के 75वे अमृत महोत्सव का आयोजन पूरे देश में किया जा रहा है ।उन्होंने कहा कि युवा मोर्चा के कार्यकर्ता पूरे जोर-शोर से अमृत महोत्सव में सहभागिता दर्ज करा रहे हैं।
जिला संयोजक महेंद्र ओझा उर्फ छोटी ने कहा कि महानद सोन पौराणिक नदी है। भारतीय संस्कृति में नद के तौर पर जाने जाने वाली 3 नदियों में से एक है । उन्होंने कहा कि सोन के स्वच्छ होने से ही गंगा की स्वच्छता निर्भर है । इसे स्वच्छ व निर्मल रखने के लिए आम लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है । इसमे सभी की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। मौके पर जिलाध्यक्ष सुशील कुमार ,पूर्व विधायक सतनारायण सिंह, युवा मोर्चा अध्यक्ष पंकज सिंह, भाजपा नेता शशि भूषण प्रसाद ,बबल कश्यप, अनिल कुमार ,विवेक सिंह, परमहंस सिंह संजय गुप्ता सहित दर्जनों की संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद थे।