
संवाददाता, रामगढ़ (कैमूर)। दिल्ली मे आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह मे कैमूर जिले के रामगढ़ की रहने वाली विनीता भाग लेने वाली है। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एक अगस्त से पंद्रह अगस्त तक चलने वाले कार्यक्रम एक भारत श्रेष्ठ भारत के लिए ग्राम भारती महाविद्यालय की NCC कैडेट विनीता कुमारी का चयन किया गया है।इस कैम्प मे सभी राज्यों से कैडेट का चयन किया जाता है। विनीता कुमारी आयोजित होने वाले कार्यक्रम मे अपने राज्य,जिला की संस्कृति की झलक स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पेश करेंगी। यह कैमूर वासियों के साथ-साथ रामगढ़ नुआंव के लोगों के लिए गर्व का पल है। विनीता चिन्तामनपुर गाँव के ओमनारायण पाण्डेय की पुत्री है। उनके पिता ने कहा कि यह कामयाबी विनीता ने अपने ईमानदारी पूर्वक किये गए मेहनत,हौसले, के बल पर प्राप्त की है। अपने कौशल से जिला एवं कॉलेज का नाम रौशन करेगी।
विनीता ने कहा कि उनके प्रेरणा के स्त्रोत 30 बिहार बटालियन के कमांडिंग अफसर कर्नल अनूप व्यास है।
