
पर्व में विघ्न डालने वाले को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा :- समीर सौरभ
डेहरी ऑन सोन। डेहरी अनुमंडल पदाधिकारी समीर सौरभ एवं अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी नवजोत सिम्मी की संयुक्त अध्यक्षता में अनुमंडल कार्यालय के सभागार में मोहर्रम पर्व के पूर्व की तैयारियों के संदर्भ में मोहर्रम कमिटी एवं नगर पूजा समिति के साथ शांति समिति की बैठक आयोजित की गई । जिसमें भूमि सुधार उप समाहर्ता डिहरी, सहायक अभियंता विधुत, अंचलाधिकारी डिहरी, थानाध्यक्ष डिहरी, सिटी मैनेजर डिहरी के साथ साथ मोहर्रम कमिटी के सदस्य आदि लोग उपथित थे। मोहर्रम कमिटी के सदस्यों द्वारा बताया गया कि यह पर्व चाँद नजर आने के बाद से मनाया जाता है। उसके बाद सभी लोग कर्बला जाते है। नवमी एवं दशमी को अखाड़ा निकलता है। वहीं कमिटी ने कर्बला की साफ – सफाई एवं आने जाने के मार्ग में मिट्टी भराई हेतु नगर परिषद से आग्रह किया है। वही अनुमंडल पदाधिकारी समीर सौरभ ने नगर परिषद एवं सिटी मैनेजर से साफ सफाई कराने हेतु दिशा निर्देश दिया। शहर में लटके हुवे तारो को मरम्मती करने हेतु सहायक अभियंता, विधुत, डिहरी को निदेशित किया गया। सोशल मीडिया पर भी नजर रखने हेतु डिहरी अनुमण्डल के सभी थानों को निदेशित किया गया। एसडीएम समीर सौरभ ने सभी मोहर्रम कमिटी एवं पूजा समिति द्वारा मेल व्यवहार से पर्व को शांतिपूर्वक तरीके से मनाने को कहा। उन्होंने कहा कि पर्व में विघ्न डालने वाले लोगों पर अति आवश्यक कार्रवाई की जाएगी और किसी भी कीमत पर उन असामाजिक तत्व को बख्शा नहीं जाएगा।
