
करगहर (रोहतास) थाना क्षेत्र के करूप निवासी समाजसेवी रामाधीन सिंह के निधन पर जदयू के वरिष्ठ नेता सह करगहर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी आलोक कुमार सिंह आकस्मिक निधन का खबर सुनते ही उनके पैतृक गांव करूप पहुंचकर उनके परिवार से मिले तथा स्वर्गीय रामाधीन सिंह के निधन पर काफी दुखी थे। परिवार को हिम्मत बंधाने के साथ-साथ दुख की इस घड़ी में हम लोग आपके साथ हैं। उन्होंने यह भी कहा कि रामाधीन सिंह के निधन से समाज ने एक कुशल समाजसेवी को खो दिया जिसकी भरपाई कभी नहीं हो सकता है। मौके पर सासाराम के नगर निगम चेयरमैन प्रत्याशी उमेश सिंह, अमित कुमार सिंह एवं शिक्षक धर्मेंद्र कुमार तथा कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।