
Eye check-up camp organized in Nassariganj
नासरीगंज (रोहतास) स्थानीय बरडीहां स्थित प्राथमिक विधालय के प्रांगण में निर्वाणा नेत्रालय सासाराम के बैनर तले निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन शुक्रवार को किया गया। आयोजक सन्तोष कुमार ने बताया कि उक्त शिविर में दो सौ महिला पुरुष नेत्र रोगियों की नेत्र जांच की गई और उन्हें चिकित्सकों द्वारा उचित परामर्श दी गई तथा आवश्यकतानुसार लोगों को चश्मे के पावर भी प्रयोग के लिए दिये गये। आपरेशन की आवश्यकता वाले नेत्र रोगियों को सासाराम स्थित नेत्रालय में ऑपरेशन न्यूनतम शुल्क पर आपरेशन किया जाएगा। वहीं नेत्र रोगियों की जांच कर रहे डॉ॰ सुशांतो कुमार और डॉ॰ गोपाल कुमार ने बताया कि मरीजों में ग्लूकोमा, मोतियाबिंद, पलकबंदी, टोसिस और नाखूना आदि की शिकायत मिली है जिन्हें उचित उपचार के लिए परामर्श दिया गया है। मौके पर जदयू जिला उपाध्यक्ष सह पूर्व वार्ड पार्षद संजय कुमार,पूर्व प्रमुख पवन कुमार,बीडीसी सदस्य नागेंद्र गुप्ता,पूर्व मुखिया अजय कुमार सिंह,समेत नेत्र सहायक संजय कुमार सिंह समेत अन्य उपस्थित थे।