
दरिहट। डेहरी प्रखंड के दरिहट गांव में एक 4 वर्षीय छोटी बच्ची शुक्रवार की शाम 5 बजे घर के समीप तालाब में डूब की गई। जिससे उसकी मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक मृतका दरिहट गांव के रहने वाले बृजलाल रजवार के 4 वर्षीय पुत्री विधांचली कुमारी बताई जाती है। विधांचली के पिता मजदूर है ।वही उसके माता और पिता धान की रोपनी करने गए थे । जब रोपनी कर घर वापस आए तो उनकी बेटी कहीं नहीं दिखी। अगल-बगल बहुत खोजने के बाद बच्ची नहीं दिखी तो बगल के तलाब में उसे तैरते हुए देखा गया। तलाब में तैरते देखी पुत्री का शव माता एवं पिता का पैर से जमीन खिसक गया और रोने विलखने लगे। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि विधांचली तालाब में कैसे गिरी या अभी तक पता नहीं चल पाया है और न ही किसी ने गिरते हुए देखा है। वहीं परिजनों ने उनके शव को निकालकर हिंदू रीति रिवाज के साथ अंतिम संस्कार किया गया।