
सासाराम (रोहतास) धान बिचड़ा और धान रोपनी के समय वर्षा नहीं होने से सूखे की स्थिति से निपटने के लिए चेनारी विधानसभा के विधायक मुरारी प्रसाद गौतम ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर शाहाबाद प्रक्षेत्र के सभी जिलों को सूखाग्रस्त घोषित कर विशेष पैकेज देने के लिए मांग की है। विधायक मुरारी प्रसाद गौतम ने बताया कि चेनारी विधानसभा क्षेत्र सहित शाहाबाद प्रक्षेत्र के सभी जिलों रोहतास, कैमूर, भोजपुर, आरा और बक्सर में इस वर्ष औसत से करीब 75 प्रतिशत कम बारिश हुई है। शाहाबाद प्रक्षेत्र के सभी जिला कृषि प्रधान जिला है एवं यहां के लोग जीवन यापन हेतु कृषि पर निर्भर है और विशेष रूप से धान की खेती पर। उन्होंने कहा कि शाहाबाद प्रक्षेत्र के सभी जिलों के किसान सुखाड़ की मार झेल रहे हैं और लगभग किसानों की खेती नष्ट हो चुकी है और भुखमरी के कगार पर है। इसलिए किसानों के समस्या एवं बारिश की कमी को देखते हुए शाहाबाद प्रक्षेत्र के सभी जिलों को सुखाग्रस्त घोषित किया जाए एवं किसान बटाईदार के जीवन यापन हेतु विशेष आर्थिक पैकेज की घोषणा किया जाए।