
डेहरी ऑन सोन। रोहतास पुलिस द्वारा जिले में अवैध रूप से पशुओं की तस्करी कर रहे तस्करों की गिरफ्तारी हेतु विशेष छापेमारीअभियान चलाया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए एसपी आशीष भारती ने बताया कि इसी क्रम में रोहतास पुलिस को दिनांक-01.08.2022 की रात्रि में गुप्त सूचना मिली कि चेनारी थाना अंतर्गत खुरमाबाद में कुछ पशु तस्कर अवैध रूप से काफी संख्या में पशुओं को कंटेनर में लादकर ले जा रहे है। सूचना प्राप्त होते ही इसे काफी गंभीरता से लिया गया तथा पशुओं की तस्करी में संलिप्त तस्करों की त्वरित गिरफ्तारी एवं पशुओं को मुक्त कराने हेतु थानाध्यक्ष, चेनारी थाना एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी/कर्मी का तत्काल एक विशेष छापेमारी दल का गठन कर खुरमाबाद में छापेमारी हेतु भेजा गया, जहां सत्यापन एवं छापेमारी के दौरान एक संदिग्ध कंटेनर को रोककर विधिवत तलाशी लिया गया, तलाशी के दौरान उक्त कंटेनर से *कुल-41 पशुओं को बरामद कर मुक्त कराया गया। इसमें संलिप्त तस्करों के पहचान कर कांड दर्ज किया जा रहा है तथा उसके गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है। वाहन को जप्त कर लिया गया है।