गोपालगंज : नेपाल से बाबाधाम देवघर जा रही कांवरियों से भरी एक बस दुर्घटनाग्रस्त होने से 40 से ज्यादा कांवरिया घायल हुए हैं। घटना गोपालगंज जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र के भोपतापुर के पास एनएच-27 की है। बस में सवार सभी कांवरिया नेपाल के सोनौली बॉर्डर के रहने वाले हैं। घायल कांवरियों को ईलाज के लिए कुचायकोट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और सदर अस्पताल में लाया गया है। इनमें 7 कांवरियों की हालत गंभीर बतायी जा रही है। दुर्घटना के पीछे एनएच-27 पर ट्रकों की बेतरतीब पार्किंग और बस चालक को नींद की झपकी आने की बात बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि बस में 56 कांवरिया सवार थे, जो नेपाल से बाबा धाम जा रहे थे। भोपतापुर के पास एनएच-27 पर पहले से एक ट्रक खड़ी थी। उसी ट्रक में कांवरियों से भरी बस ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे के बाद मौके पर स्थानीय पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की एंबुलेंस पहुंच चुकी है। घायल कांवरियों को अस्पताल ले जाने में प्रशासन जुट गया है।