नौहट्टा (रोहतास) प्रखंड क्षेत्र के बान्दु गांव के पास अमरखा पहाड़ी से सोन मे जाने वाले ट्रेक्टर के रास्ता को जेसीबी से ट्रेंच काटकर सीओ ने बंद करा दिये। प्रखंड क्षेत्र में तू डाल- डाल मैं पात-पात वाली कहावत को बालू माफियाओं द्वारा चरितार्थ की जा रही है।एक ओर प्रशासन रास्ता बंद कर रहा है तो दूसरी तरफ बालू माफियाओं द्वारासोन में ट्रेक्टर उतरने का नया रास्ता बना दिया जा रहा है। बताया जाता है कि अमरखा पहाड़ी के पास नया रास्ता बनाकर रात में बालू निकासी की जा रही थी। जिसकी सुचना पुलिस व सीओ को मिली।सीओ के साथ राजस्व पदाधिकारी रंजीत कुमार व थानाध्यक्ष संतोष रजक स्थल पर पहुंच रास्ता को ट्रेंच कटवाकर अवरूद्ध किया जिससे ट्रेक्टर सोन में न उतर सके। बताते चलें कि पुलिस द्वारा की स्थानों पर ट्रेंच काटकर सोन के रास्ता को अवरूद्ध किया गया है। इधर बालू माफियाओं हर बार नया रास्ता तैयार कर लें रहे हैं। नजदिक गांव होने के कारण बालू माफियाओं को प्रशासन की नजर से ओझल होने में सहुलियत होती है।