करगहर (रोहतास) रोहतास जिला परिषद चेयरमैन के अचानक आगमन से करगहर अंचल कार्यालय में हड़कंप मच गया। जैसे ही चेयरमैन का आगमन हुआ तमाम ब्लॉक कर्मी आनन-फानन में दौड़ कर अपने अपने कार्यों में लग गए। यहां तक कि स्थानीय प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी भी पूरी तरह से सावधान हो गए। रोहतास जिला परिषद चेयरमैन ने अपनी पूरी एजेंडा जनता सामने रख दिया और क्रमबद्ध सुनिश्चित तरीके से कार्यक्रम का पूरी बायोडाटा भी दी। उन्होंने यह भी बताया कि हम लोग जमीनी विवाद समन्वय समिति पंचायत के तहत जिसमें सभी कर्मचारी पदाधिकारी भौतिक सत्यापन कर समस्या का समाधान करेंगे।
प्रखंड कार्यालय में प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी के साथ बैठकर सलाह मशविरा भी किए। स्थानीय प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी उनका जमकर स्वागत किए तथा उनके कार्यों से अवगत होकर भरपूर सहयोग दिए। उन्होंने यह भी बताएं कि इसके लिए पत्र जिला से बनकर आएगा। जमीनी विवाद या अन्य कोई भी मामला हो चाहे जैसा भी काम हो सभी कामों का निपटारा किया जा सके। क्योंकि गांव वालों का पैसा और समय दौड़-धूप करते-करते व्यर्थ के कामों में बर्बाद हो जाता है। लेकिन हमारे रहते अब ऐसा नहीं होगा। मौके पर मौजूद प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं राजस्व पदाधिकारी साथ में बकसड़ा पंचायत के मुखिया गुलबासो पांडेय, ठोरसन पंचायत के उप मुखिया भी थे।
जनता का सुख दुख का ख्याल करते हुए जिला परिषद चेयरमैन ने यह भी बताई कि यह काम करगहर प्रखंड के पंचायत करगहर से ही शुरू किया जाएगा। जो एकदम पारदर्शी रहेगा और हम लोग सभी गांव में घूम घूम कर सोशल वर्कर बनकर काम करेंगे। जनता के, जनता के लिए, जनता के द्वारा, जमीनी विवाद पारिवारिक विवाद या अन्य कोई मसला पीडीएस राशन दुकान, इंदिरा आवास, शिविर में सारे केस देखे जाएंगे और यह 15 अगस्त के बाद शुरू किया जाएगा। यही नहीं उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी डॉ अनिल कुमार से भी मुलाकात की। उन्हें भी कई उचित मार्गदर्शक, सलाह मशविरा एवं कर कार्यों में गति प्रदान करने की नसीहत भी दे डाली।