
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। डालमियानगर के राम किशोर सिंह कॉलेज में आज रविवार को दिग्गज राजनेताओं और शिक्षाविद् का जुटान होगा। सचिव ललन सिंह ने बताया कि कॉलेज के संस्थापक और संरक्षक स्वर्गीय राम किशोर सिंह की आदमकद प्रतिमा का अनावरण बिहार विधानसभा के सभापति अवधेश नारायण सिंह करने जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि दोपहर 11।30 बजे से इस कार्यक्रम की शुरूआत होगी। इस दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर विधान परिषद के सभापति, विशिष्ट अतिथि के तौर पर डेहरी विधायक फतेह बहादूर सिंह, एमएलसी डॉ संजीव श्य़ाम सिंह, पूर्व विधायक सत्यनारायण सिंह, वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति चंद्रशेखर चौधरी, डॉ अशोक कुमार, कॉलेज ऑफ कॉमर्स के पूर्व प्राचार्य बबन सिंह, शिक्षाविद् विक्रमा सिंह, सीताराम यादव सहित स्थानीय लोग भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। उन्होंने कहा कि कॉलेज पूरे इलाके में शिक्षा का अलख जगाने का सार्थक प्रयास कर रहा है।