
करगहर (रोहतास) जिला लोक शिकायत निवारण अधिनियम के मामले में लापरवाही करने पर जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने करगहर प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी पर दो-दो हजार का जुर्माना लगाया है। इस संबंध में जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अनिल पांडेय ने बताया कि जिला लोक शिकायत निवारण के बाद की सुनवाई कार्य में लापरवाही के साथ उदासीनता बरतने वाले करगहर प्रखंड विकास पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार एवं अंचलाधिकारी सूरजेश्वर श्रीवास्तव पर दो ,दो हजार रुपए की शासित आधिरोपित किया गया है।
उन्होंने यह भी बताएं कि लोक शिकायत निवारण मामले के बाद में प्रायः अनुपस्थित रहते हैं साथ ही उनके द्वारा सुनवाई में ना कोई दिलचस्पी और ना ही कोई प्रतिनिधि अधिकृत कर भेजा जाता है और ना ही ससमय कोई प्रतिवेदन भेजा जा रहा था। इसी आलोक में बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत प्रवधानों के उल्लंघन के आरोप में जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार के द्वारा दो-दो हजार का अर्थ दंड लगाया गया है साथ ही जिला कोषागार में जमा करने व उसकी एक प्रति सूचित करने को भी आदेश एवं निर्देश जारी किया गया है।