* प्राइवेट स्कूल्ज एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के रोहतास इकाई की नोखा प्रखंड की बैठक जिला अध्यक्ष रोहित वर्मा के अध्यक्षता में संपन्न
सासाराम (रोहतास) प्राइवेट स्कूल्ज एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के रोहतास इकाई के नोखा प्रखंड की अहम् बैठक जिला अध्यक्ष रोहित वर्मा की अध्यक्षता में नोखा स्थित स्वामी विवेकानंद विद्यालय के प्रांगन में संपन्न हुई। इस बैठक में नोखा प्रखंड के लगभग सभी विद्यालय संचालको ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और जिला अध्यक्ष रोहित वर्मा का स्वागत गर्मजोशी से किया। इस बैठक में नोखा प्रखंड के निजी विद्यालय संचालको ने अपने अपने विद्यालय सम्बंधित समस्याओ को जिला अध्यक्ष रोहित वर्मा से साझा किया जिसको सुनने के बाद जिला अध्यक्ष रोहित वर्मा ने सभी उपस्थित निजी विद्यालय संचालको को संबोधित करते हुए संगठन की एकजुटता एवं संघटन के बल के अहमियत का पाठ पढाया।
जिला अध्यक्ष रोहित वर्मा ने कहा की पिछले तीन वर्षो से रोहतास जिला में प्राइवेट स्कूल्ज एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन जोर शोर से सभी उन्निसो प्रखंडो में कार्यरत है और जिस जागरुकता से रोहतास जिला में शिक्षा में गुणवता को ले कर सभी शिक्षण संसथान कार्य कर रहे है वे तारीफ के काबिल है परन्तु फिर भी कुछ निजी विद्यालय संचालक अपने निजी स्वार्थ को ले कर शिक्षको को लुभावने ऑफर दे कर दुसरे विद्यालयों को बर्बाद करने के मंशा से कार्य करते है को निंदनीय है।
रोहतास जिला में सभी प्रखंड कार्यकारिणी एवं जिला कार्यकारिणी का पुनर्गठन राष्ट्रिय अध्यक्ष सैयद शमायल अहमद एवं राष्ट्रीय महामंत्री डॉ एस० पी० वर्मा के निर्देशानुसार किया जा रहा है और पुनर्गठन के पश्चात् अगले तीन वर्षो का रोड माप तैयार किया जा चूका है जिसमे सभी उन्निसो प्रखंडो में संचालित निजी विद्यालयों में शिक्षको को एक माह का नोटिस देने के पश्चात् ही विद्यालय से सेवा निवृत होने दिया जायेगा और जो संचालक वैसे शिक्षको को अपने विद्यालय में नौकरी देंगे उन्हें संघठन के प्रखंड कार्यकारिणी एवं जिला कार्यकारिणी के माध्यम से बाध्य किया जायेगा की ऐसे कृत न करे। ऐसा करने से किसी भी विद्यालय में कोई शिक्षक अथवा शिक्षिका बच्चो के अध्यात्म जीवन में अंधकार नहीं ला पायेगा और उस शिक्षक / शिक्षिका के लिए विद्यालय के द्वारा भी खुलें रहेंगे की भविष्य में वापस आ कर विद्यालय में सेवा दे सके | इस नियम के आने से निजी विद्यालय संचालको में आपसी द्वेष कम होगा और संगठन में एकजुटता आएगी।
इस बैठक को सफल बनाने में राहुल रंजन (सी० डी० एस० सेंट्रल स्कूल), उमेश प्रसाद (सरस्वती शिशु मंदिर), रामजस जी (स्वामी विवेकानंद विद्यालय), शशिकांत जी (ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल), श्रीनाथ राम (ज्ञान केंद्र), सुनील कुमार (गुरुकुल अकादमी), गोपाल कुमार (ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल), अरुण कुमार (महर्षि दयानंद सरस्वती विद्यालय), मोहन कुमार (बाल विकास विद्यालय), अनिल कुमार (श्याम अकादमी), उमेश पटेल (नेशनल पब्लिक स्कूल), प्रमोद कुमार (आर० पी० एस० स्कूल) एवं जे० एम्० डी० स्कूल ने अहम योगदान दिया।