
संवाददाता, तिलौथू (रोहतास)। रोहतास जिले के तिलौथू प्रखंड स्थित प्रसिद्ध तुतला भवानी में मंगलवार को नहाने के दौरान दो युवा डूब गए। जिनमें से एक को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला गया। जबकि दूसरे युवक के शव की गोताखोरों की मदद से खोज जारी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, कुदरा थाना क्षेत्र के भोरपुरवा गांव का रहने वाला गोलू कुमार की लगातार खोज की जा रही है। युवक फिलहाल सासाराम के चंद्रवंशी नगर में रहता था। अपने परिवार के साथ वो स्नान करने कर रहा था इसी दौरान दोनों भाई डूबने लगे। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने एक को बचा लिया। जबकि दूसरा गहरे पानी में चला गया। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर अंचलाधकारी कुमार भारतेंदु ,थानाध्यक्ष कृपाल जी समेत अन्य पुलिसकर्मी पहुंचे।