
सासाराम (रोहतास) सुलह समझौते के आधार पर न्यायालय में लंबित सुलहनीय फौजदारी मामलो, बैंको, एन आई ऐक्ट सहित अन्य विभागों से संबंधित मामलों के निष्पादन हेतु शनिवार 13 अगस्त को जिले के तीनों अनुमंडल मुख्यालय स्थित सिविल कोर्ट में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन होगा। ग्यारह बेंचो के साथ लगने वाली उक्त लोक अदालत की जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव श्री छेदी राम ने बताया की राष्ट्रीय लोक अदालत के मद्देनजर सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। जिसमें पक्षकारों एवं संबंधित पदाधिकारियों के लिए गठित बेंचो बैठने, पानी पीने एवं आकस्मिक चिकित्सा एवं सुरक्षा की उचित व्यवस्था की गयी है।
राष्ट्रीय लोकअदालत हेतु गठित ग्यारह बेंचो की सूची
बेंच संख्या -1 में दावा वाद हेतु एडीजे उन्नीस इन्द्रजीत सिंह एवं अधिवक्ता विश्वजीत कुमार
बेंच संख्या- 2 में वैवाहिक वाद एवं दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक कोचस,करगहर एवं नोखा के वादो हेतु एडीजे ग्यारह उमाशंकर एवं अधिवक्ता ब्रज नंदन पांडेय
बेंच संख्या – 3 में पंजाब नेशनल बैंक सभी ब्रांच एवं उत्पाद अधिनियम के मामलों हेतु एडीजे अठारह बृजेश मनी त्रिपाठी एवं अधिवक्ता रौशनी गुप्ता
बेंच संख्या -4 सभी सुलहनीय फौजदारी मामले, नाप तौल, वन एवं ग्राम कचहरी के मामलों हेतु एसीजेएम राघवेन्द्र नारायण सिंह एवं अधिवक्ता मधु कुमारी
बेंच संख्या- 5 में एन आई ऐक्ट, श्रमिक वाद, टेलिफोन एवं सुलहनीय फौजदारी मामलों हेतु एसीजेएम उमेश राय एवं अधिवक्ता बिनोद कुमार गोंड
बेंच संख्या -6 में सुलहनीय फौजदारी मामले एवं स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सभी ब्रांचो हेतु एसीजेएम विपिन लावनियाँ एवं अधिवक्ता गोपाल ठाकुर
बेंच संख्या- 7 में सीजेएम डिवीजन के सभी सुलहनीय फौजदारी मामले हेतु एसीजेएम रामचंद्र प्रसाद एवं अधिवक्ता कन्हैया राम
बेंच संख्या-8 दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक शिवसागर, चेनारी एवं सासाराम हेतु मुंसिफ दामोदर कुमार एवं अधिवक्ता ज्योति कुमार
बेंच संख्या-9 एसडीजेएम एवं मजिस्ट्रेट कोर्ट के सभी सुलहनीय फौजदारी मामलो हेतु जेएम निवेदिता कुमारी एवं अधिवक्ता प्रतिभा पल्लवी
बेंच संख्या-10 में सभी सुलहनीय फौजदारी मामले एवं अन्य बैंको हेतु जेएम हिमसिखा मिश्रा एवं अधिवक्ता नीतू कुमारी
बेंच संख्या-11 में सभी सुलहनीय फौजदारी मामलो एवं अन्य बैंको हेतु जेएम रविशंकर पासवान एवं अधिवक्ता सुजीत कुमार सिंह को नियुक्त किया गया है।