डिजिटल टीम, पटना। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सोमवार को रोहतास जिले के रोहतास प्रखंड के समहूता राजकीय उच्च विद्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। इस दौरान मौजूद छात्रों ने राष्ट्रगान गाकर देश के शहीदों को श्रद्धांजलि दी। जिनके समर्पण के बदौलत हमारा देश स्वतंत्र हो सका। समारोह के दौरान सरकारी स्कूल समहुका, बंजारी और बकनौरा के तीन-तीन बच्चों को पुरस्कृत किया गया। डालमिया भारत फाउंडेशन द्वारा आयोजित गल्फ फैक्टस पर चर्चा में भाग लेने वाले इन स्कूली बच्चों को पुरस्कृत किया गया है।
इस मौके पर फाउंडेशन के लोकेशन लीड नवीन शुक्ला ने स्वतंत्रता दिवस को सभी को शुभकामनाएं दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि देश की आजादी हमें देश के बलिदान करने वालों की बदौलत मिला है। जिस कारण ब्रिटिश साम्राज्य का पतन हो सका। उन्होंने यह भी कहा कि फाउंडेशन ने आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान हर घर तिरंगा अभियान चलाया। उन्होंने बताया कि स्थानीय संयंत्र ने आस पास के गांवों के आंगनबाड़ी केंद्रों, पूर्व सैनिकों औऱ पंचायती राज प्रतिनिधियों को 1200 ध्वज भी वितरित किए हैं।