
नौहट्टा। भारत रत्न श्रधेय श्री अटलबिहारी बाजपेयी के पुण्य तिथि पर युवा समाजसेवी राहुल दुबे ने मंगलवार को हाइस्कूल नौहट्टा में पौधारोपण कर विद्यालय के लिए तीन सीलिंग फैन दिया श्री दुबे ने कहा कि हमारी मनसा है कि समाज हित मे काम हो और प्रखंड का विकास हो आज पूरा देश श्री बाजपेयी जी के पुण्य तिथी पर सेवा भाव कर के पुण्य तिथी मना रहा है बिकास के लिए सेवा भाव व सामाजिक कार्य मे उत्सुकता जरूरी है इसी विद्यालय से हमारी शिक्षा दीक्षा हुई है दो हजार एक मे स्कूल से टॉपर हुए और मुझे सम्मानित भी किया गया बर्तमान में भवन का समस्या है इसे भी आगे तक पहुँचाने का कार्य करेंगे फलदार व छायादार वृक्ष लगा कर पर्यावरण बचाने का संकल्प लिया गया.
इस मौके पर भाजपा के सांसद प्रतिनिधि प्रणव पांडेय मंडल अध्यक्ष श्रीराम सिंह उपाध्यक्ष लालबन्दे तिवारी गुड्डू दुबे उज्ज्वल दुबे छोटू सिंह शक्ति सिंह जिला भाजपा प्रवक्ता प्रकाश गोस्वामी चन्दन दुबे लूडो दुबे रौशन कुमार विद्यालय के प्रधानाध्यापक अजय सिंह सहित सभी शिक्षक मौजूद थे।