
करगहर (रोहतास) धानुक जाति से आने वाली विधायक शीला कुमारी को कैबिनेट में दूसरी बार परिवहन मंत्री बनाए जाने पर कार्यकर्ताओं में अपार खुशी की लहर दौड़ गई। लोग आपस में मिलकर एक दूसरे से खुशी का इजहार किया और जमकर खूब मिठाइयां भी बांटी। समाजसेवी अविनाश शर्मा ने जब भरी सभा में उनके दूसरी बार परिवहन मंत्री बनाए जाने पर खुशी का इजहार किया तो कार्यकर्ताओं की भीड़ लग गई। मिठाइयां लोगों ने खूब खाया और दिल से परिवहन मंत्री को लोग बधाई भी दिए। उन्होंने यह भी कहा कि बिहार में सत्ता परिवर्तन कर महा गठबंधन सरकार बनने के बाद दूसरी बार फुलपरास विधायक शीला कुमारी को जदयू कोटा से शामिल किया गया है। 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा जदयू के सरकार में भी शीला कुमारी परिवहन मंत्री थी उन्होंने यह भी बताया कि फुलपरास से नवनिर्वाचित विधायक को 42 वर्ष बाद महा गठबंधन सरकार के मंत्रिमंडल में शामिल किया गया मौके पर मौजूद हरेंद्र प्रसाद गुप्ता, रामबाबू गुप्ता, वार्ड कमिश्नर सलाहुद्दीन हसन वारिश, धनु कुमार, मकसूद उल राईन, जदयू नेता बच्चा सिंह यादव, रविंदर यादव वगैरह वगैरह लोग मौजूद थे।