
सासाराम. सोख्ता निर्माण में अनिमित्तता को लेकर आक्रोशित वार्ड सदस्यों ने शनिवार को प्रखंड कार्यालय के सामने जमकर हंगामा किया। वार्ड सदस्य संतोष यादव, जितेन्द्र पाण्डेय, अजय राय, सरफुद्दीन आलम ,सलामुद्दीन इदरीसी, असगर आलम, अजय कुमार, रामाकांत राम, रविंद्र कुमार आदि ने बताया कि ठोस तरल अपशिष्ट प्रबंधन के तहत ग्राम पंचायत करगहर को स्वच्छ रखने के लिए प्रबंधन द्वारा विभिन्न कार्यों का क्रियान्वयन किया जा रहा है। जिसके तहत विभिन्न वार्डों से निकल रहे गंदे पानी का सृजन करने के लिए सोख्ता गढ्ढा का निर्माण किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत में 59 सोख्ता गढ्ढा का निर्माण कराने का निर्णय लिया गया है। जिसकी लंबाई 6 7 फीट निर्धारित की गई है। उक्त सोख्ता गढ्ढा 30 हजार रुपए लागत खर्च से निर्माण किया जा रहा है। लेकिन मुखिया प्रतिनिधि द्वारा इस्लामपुर गांव में निर्माण हो रहे सोख्ता गड्ढा में आधे पक्के ईट का प्रयोग कर बालू की अधिक मात्रा और सीमेंट की कम मात्रा डालकर जुड़ाई की जा रही है।
घटिया सामग्री से निर्माण हो रहे थे सोख्ता गड्ढा की शिकायत बीडीओ व बीपीआरओ से कई बार की गई लेकिन कार्रवाई नहीं की गई। तब उन्होंने अध पक्के ईंट के साथ प्रखंड कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया। उन्होंने बीडीओ को अध पक्के ईंट दिखाते हुए कहा कि पानी पड़ते ही इसमें गलन शुरू हो जाएगी। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत में कराई गई विभिन्न योजनाओं में व्यापक पैमाने पर लूट की गई है। जो जांच का विषय है।अगर इन योजनाओं की जांच नहीं की गई तो वे आंदोलनात्मक रूख अख्तियार करेंगे। बीडीओ धर्मेंद्र कुमार ने उन्हें आश्वासन दिया कि सोख्ता गड्ढा का निर्माण मानक के अनुरूप किया जाएगा। वार्ड सदस्यों को हंगामा करते देख पंचायत सचिव ने निर्माण कार्य रोक दिया।