
नासरीगंज (रोहतास)प्रखण्ड क्षेत्र के कैथी पँचायत के महारजगंज स्थित दिपऊ ब्रह्म स्थान महारजगंज के खेल मैदान पर जय भीम क्रिकेट क्लब महराजगंज के तत्वाधान में आयोजित डे क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच अमौना और इटिम्हा के बीच खेला गया।जिसमें इटिम्हा टीम के कप्तान राहुल मिश्रा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया।अमौना की टीम ने टॉस हारकर पहले खेलते हुए निर्धारित बारह ओवर में सभी विकेट खोकर मात्र 50 रन बनाई।51 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इटिम्हा की टीम ने 5.3 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्य को आसानी से हाशिल कर लिया।इस मैच का उद्घाटन समाजसेवी डॉ शाहरूख व शम्भू पासवान ने फीता काटकर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।डॉ शाहरुख ने कहा कि खेल से आपसी भाईचारा बनता हैं।खेल को खेल भावना से खेलना चाहिए।खेल से शारीरिक व मानसिक विकास होता है और खिलाड़ी स्वस्थ्य रहते है।फाइनल मैच में मैन ऑफ द मैच इटिम्हा टीम के रौशन कुमार को दिया गया जबकि मैन ऑफ द सीरीज अमौना टीम के राज को दिया गया।इस मैच में कमेंट्री नौशाद अंसारी ने किया जबकि अम्पायरिंग रंजन व नागेंद्र ने किया।मौके पर सरपंच राकेश कुमार,भोजपुरी गायक अखिलेश अनाड़ी, गीतकार सुमन कुमार,नाग देव सिंह,वार्ड सदस्य यशवंत कुमार, कमलेश कुमार रंजन,रवि,हरे कृष्ण,नागेंद्र,अखिलेश,श्रीराम, आकाश,सतेंद्र,विकास शर्मा,सोनू मिश्रा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।