
डेहरी ऑन सोन। निकटवर्ती तिलौथू स्थित राधा शांता कॉलेज प्रांगण में चल रहे 13 बिहार बटालियन औरंगाबाद के एनसीसी कैंप में शनिवार को ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर नीतीश बिष्ट ने वहां हो रहे प्रशिक्षण का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने एनसीसी कैडेटों को संबोधित करते हुए कहा सैनिक समाज के लिए अनुशासन का उदाहरण होता है और इसका व्यक्तित्व अलग ही देखा जा सकता है। उन्होंने कहा कि इससे सीख लेते हुए इसे अपने आप में उतारना चाहिए। आरडीसी कैंप का महत्व बताते हुए उन्होंने कहा कि इस में सम्मिलित होना अपने आप में गर्व की बात है। यह जीवन को बदलने वाला अनुभव है। उन्होंने सभी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे कैडेटों को शुभकामना देते हुए बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया। श्री बिष्ट के आगमन पर एनसीसी कैडेटों द्वारा उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। मौके पर कर्नल विपुल वाया, 13वी बिहार बटालियन के प्रवक्ता सावंती शर्मा सहित सेना के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।