
शिवसागर (रोहतास) थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग दो पर पखनारी के समीप अवैध मवेशियों के ले जा रहे ट्रक को जब्त किया गया है।थानाध्यक्ष सुशांत कुमार मंडल ने बताया कि ट्रक मे 12भैस लदा हुआ था, जो सासाराम से बनारस ले जाने के क्रम मे राष्ट्रीय राजमार्ग दो पर पखनारी के समीप दो तस्करों के साथ वाहन को जब्त किया गया है।गिरफ्तार तस्करों मे मुरतजाँ खाँ व अजहर को जेल भेजा गया है।जबकि सभी मवेशियों को औरंगाबाद पशुपालन विभाग के स्थित केन्द्र पर भेजा गया है। सभी मवेशियों पर सफेद व पीला रगों से चिह्नित किया गया है।