
पटना : समर्थ नारी समर्थ भारत की राष्ट्रीय सह संयोजिका माया श्रीवास्तव ने अररिया में दलित बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म के आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। श्रीमती श्रीवास्तव ने दलित ही नही आम महिलाओं के साथ बलात्कार की घटना में जबरदस्त बृद्धि हो रही है।इससे महिलाओं का डर बढ़ रहा है।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चाहिए कि महिलाओं के साथ हो रहे उत्पीड़न की घटनाओं को रोकने के लिये विशेष कदम उठाए। श्रीमती श्रीवास्तव ने सरकार से मांग की है कि अररिया में हुई बच्ची के साथ दुष्कर्म के आरोपी की जल्द गिरफ्तारी हो, स्पीडी ट्रायल के माध्यम से सजा दिलाई जाय और पीड़ित परिवार को बच्ची के देखभाल के लिय 25 लाख रुपए का मुआवजा सरकार दे।