
सासाराम (रोहतास) जिलाधिकारी रोहतास धर्मेंद्र कुमार द्वारा सासाराम नगर निगम से सबंधित चल रही योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक की गयी। जिसमें नगर आयुक्त, नगर निगम सासाराम, अनुमंडल पदाधिकारी सासाराम, कार्यपालक अभियंता, लोक स्वास्थ्य प्रमंडल, सासाराम, कार्यपालक अभियंता, पथ प्रमंडल, कोचस, कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, सासाराम, कार्यपालक अभियंता, बुङको सासाराम, महाप्रबंधक, भारतीय संचार निगम लिमिटेड, सासाराम, मेसर्स आ 20 बी० ए० कंस्ट्रक्सन प्राईवेट लिमिटेड एवं मेसर्स गणाधिपति कंस्ट्रक्शन के द्वारा भाग लिया गया। उक्त बैठक में सासाराम नगर निगम अन्तर्गत चल रही योजनाओं की अद्यतन प्रगति आदि की समीक्षा की गयी। समीक्षोपरान्त निम्नांकित निर्देश दिया गया
1. बैठक में कार्यपालक अभियंता, बुटको के द्वारा बताया गया कि नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत हो रहे नये नाले को पुराने नाले में जोड़ने का कार्य पूर्ण हो चुका है। इस संबंध में आयुक्त, नगर निगम, सासाराम को निदेश दिया गया कि वे इसकी जांच कर प्रतिवेदन समर्पित करना सुनिश्चित करें।
2. नगर क्षेत्र में पुरानी जी० टी० रोड के कराये जा रहे चौड़ीकरण के संका में कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल, कोचस के द्वारा बताया गया कि कार्य अंतिम स्तर पर है। उन्हें निदेश दिया गया कि चौड़ीकरण एवं रोड के रंग-रोगन, रोडल लाईट एवं सड़के किनारे पौधा यथा पूल-पत्तियों आदि को लगवाने का कार्य आगामी 31.10.2022 तक निश्चित रूप अंतिम तौर से पूर्ण करवाना सुनिश्चित करें।
3. नगर निगम क्षेत्र के अन्तर्गत सड़क के चौड़ीकरण के पश्चात दोनों किनारे निर्मित पुटपाथों अस्थायी दुकानदारों द्वारा अपना गुमटी / दुकान लगाकर अतिक्रमण किया जा रहा है। कार्यपालक अभियंता, पथ प्रमंडल, कोचस एवं आयुक्त, नगर निगम, सासाराम को निदेश दिया गया उक्त अतिक्रमण को अगले 7 एवं 10.09.2022 तक पूर्ण रूप से हटवाना सुनिश्चित करें तथा भविष्य में पुनः अतिक्रमण नहीं हो इसका व्यापक प्रचार-प्रसार कराते हुये बराबर निगरानी भी रखना सुनिश्ति करेंगे।
4. कार्यपालक अभियंता, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, सासाराम को निदेश दिया गया कि रोड के किनारे पुराने विद्युत खम्भों को अगले 15 दिनों के अन्दर हटवाना सुनिश्चित करें।
5. कार्यपालक अभियंता, पथ प्रमंडल, कोचस को निदेश दिया गया कि निर्माण कार्य में जो भी बाधायें या समस्यायें उत्पन्न हो तो उसके संबंध में संबंधित विभाग से लिखित रूप से अवगत कराना सुनिश्चित करें, ताकि संबंधित विभाग से त्वरित कार्रवाई हो सके।
6. आयुक्त, नगर निगम, सासाराम को निदेश दिया गया कि बुडकों के द्वारा जो पेयजलापूर्ति का कार्य कराया जा रहा है. उस पर विशेष निगरानी रखना सुनिश्चित करें क्यों कि पेयजल की समस्या फरवरी में माह अधिक हो जाती है, जो नहीं हो पाये।