डिजिटल टीम, वाराणसी. सोमवार को पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल (डीडीयू मंडल) में ‘राष्ट्रीय खेल दिवस’ मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया जिसमें रेल कर्मियों ने हिस्सा लिया। मंडल रेल प्रबंधक द्वारा बाकले ग्राउंड पर स्वयं खेलकर आज खेलों की शुरुआत करने के साथ अन्य खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया गया। राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर डीडीयू मंडल मुख्यालय स्थित बाकले ग्राउंड पर बैडमिंटन, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल आदि खेलों तथा इंडियन इंस्टिट्यूट ग्राउंड के रेसलिंग हॉल में कुश्ती का आयोजन किया गया।मंडल के प्रतिभागी खिलाड़ियों के साथ इस अवसर पर रेल अधिकारी व कर्मी उपस्थित रहे।
इस मौके पर डीआरएम ने कहा कि खेलों के आयोजन से समावेशी एवं स्वस्थ समाज बनाने में रेल कर्मियों सहित आमजन में मदद मिलेगी।