
करगहर (रोहतास) पंचायत करगहर नवनिर्वाचित वार्ड संघ के अध्यक्ष दयाशंकर पांडे ने प्रखंड करगहर के सभी पंचायत के वार्ड अध्यक्षों की एक अहम गोष्टी की। जिसमें वार्ड सदस्यों के अधिकारों में कटौती, नल जल योजना में अनुरक्षण अनुदान की राशि नहीं देने, वार्ड स्तर पर कार्यों को वार्ड सदस्यो से नही करा कर बल्कि मुखिया द्वारा करवाने एवं आक्रोशित वार्ड सदस्यों को जनप्रतिनिधियों के द्वारा कोई सरोकार न करने तथा अनदेखी करने और सरकार की दोहरी नीति के खिलाफ जिलाधिकारी रोहतास के समक्ष एक दिवसीय धरना दिनांक 1सितम्बर को निश्चित किया गया है। गोष्ठी में प्रखंड के सभी वार्ड अध्यक्षों की सलाह मशविरा हुआ। तथा वार्ड सदस्य पर हो रहे अत्याचार, योजनाओ में भागीदारी को लेकर सारी तैयारी पूर्ण कर ली गई। जिसमें वार्ड संघ के जिला अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह के अलावा प्रखंड के सभी वार्ड अध्यक्ष भी मौजूद थे, साथ में करगहर पंचायत के सभी वार्ड सदस्य भी गर्मजोशी के साथ मीटिंग में भाग लिए। जितेंद्र पांडेय, संतोष सिंह, सर्फउद्दीन आलम, उमा सिंह, अजय सिंह, बजरंगी सिंह टिंकू पांडेय आदि सभी सदस्यगण भी मौजूद थे।