
* थाने परिसर में ही लोगों से मिलेंगे व उनकी समस्याओं को सुनकर उसका त्वरित निराकरण करेंगे अधिकारी — एसपी
नासरीगंज (रोहतास) अब थाने में रिव्यू के दौरान जनता की फरियाद भी पुलिस के बड़े अधिकारी सुनेंगे तथा उसका ससमय निराकरण करेंगे। इस बात की जानकारी देते हुए नासरीगंज थाना पहुंचे रोहतास एसपी आशीष भारती को थाना परिसर में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। एसपी आशीष भारती ने बताया कि अब हर हफ्ते थाने में एक वरीय अधिकारी थाने की जांच के साथ जनता की फरियाद सुनेंगे तथा मामले का त्वरित निष्पादन भी कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस पहल से लोगो को अनुमंडल एवं जिला मुख्यालय का चक्कर लगाने से राहत मिलेगी तथा थाने की अधिकारियों का बोझ भी कम हो जाएगा। उन्होने कहा कि इस अभियान का आज दूसरा सप्ताह हैं।
इस दौरान आज नासरीगंज थाना सहित जिले के अन्य थानों में अन्य अधिकारियों के द्रारा लोगो की फरियाद को सुना जा रहा है। रोहतास पुलिस के द्वारा यह एक अभिनव पहल की शुरुआत की गई है। जिसके तहत वरीय पुलिस अधिकारी अब सप्ताह में एक दिन थाना परिसर में ही लोगों से मिलेंगे व उनकी समस्याओं को सुनकर उसका त्वरित निराकरण करेंगे। इससे सरकार आपके द्वार की अवधारणा को और भी बल मिलेगा।सरकार का यही प्रयास है कि आमलोगों को बिना परेशानी के न्याय मिल सके। जिले के हर प्रखंडों के लोगों के लिए उनके नजदीक के थाने में इस तरह की सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी। उन्होंने बताया कि इस कार्य से कांड के त्वरित निष्पादन एवं अपराध नियंत्रण पर काबू पाया जा सकेगा।
मौके पर डीएसपी शशिभूषण सिंह, इंस्पेक्टर दयानंद शर्मा, थानाध्यक्ष सुभाष कुमार, एसआई अनिता दास, एसआई अजय कुमार, एसआई राजेश कुमार, एएसआई जितेंद्र कुमार समेत थाने के सभी पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे।