
डेहरी आन सोन (रोहतास) एसपी कार्यालय में 2 पुलिसकर्मियों का विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान एसपी आशीष भारती ने सभी पुलिस कर्मियों को फुलमाला पहनाकर तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। सेवानिवृत्त होने वाले में नासरीगंज थाना में पदस्थापित
पुअनि कामेश्वर सिंह तथा यदुनाथपुर ओपी में प्रतिनियुक्त हवलदार रामचंद्र राम सेवानिवृत्त हो गए। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में एसपी ने पुलिस पदाधकारियों एवं कर्मियों द्वारा आम जनता एवं पुलिस विभाग की सेवा किए जाने की सराहना किया तथा उन्हें धन्यवाद देते हुए उनके स्वस्थ, दीर्घायु एवं मंगलमय जीवन की कामना किया। मौके पर डीएसपी मुख्यालय 2 सरोज कुमार साह, सार्जेंट मेजर रामाकांत प्रसाद सहित अन्य लोग शामिल थे।