
करगहर (रोहतास) प्रखण्ड करगहर कार्यालय के स्थानीय सभागार में गुरूवार के दिन ग्राम पंचायत शिवन, शाहमल खैरा पंचायत और ग्राम पंचायत बकसडा के 42, वार्ड सदस्यों को तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ। इसकी जानकारी प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी अंकिता कुमारी ने दी। उन्होंने बताया कि सीवन, खैरा शाहमाल और बकसड़ा ग्राम पंचायतों के 42 वार्डों के वार्ड सदस्यों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था 73 वां संविधान संशोधन, बिहार पंचायती राज अधिनियम 2006 के तहत धारा 34 से लेकर 61 तक पंचायत विकास योजना एवं महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी दी गई। मौके पर प्रखंड प्रशिक्षक मयंक कुमार, सुकेश कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, मोना भारती, प्रमोद कुमार, रोहित कुमार आदि मौजूद थे।