
संवाददाता, डेहरी. नासरीगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरजीएफ भवन में नवनिर्वाचित वार्ड सदस्यों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हुआ। बीडीओ जफर इमाम के नेतृत्व में प्रशिक्षक धर्मेंद्र कुमार, दीपक कुमार और अक्षय कुमार लोगों को प्रशिक्षण दे रहे हैं। बीडीओ ने बताया कि धनावं, डेहरी, परसियां समेत तीन पंचायतों के चालीस वार्ड सदस्यों के समूह को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
पल्स पोलियो अभियान को लेकर हुई बैठक
पीएचसी में अठारह सितंबर से शुरू होने वाले पल्स पोलियो अभियान को लेकर बीडीओ जफर इमाम की अध्यक्षता में टास्क फोर्स की एक बैठक हुई। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. एनके आर्या ने बताया कि जीरो से 5 साल तक के सभी बच्चों को घर-घर जाकर टीका कर्मी दवा पिलाएंगे। और विशेष ध्यान रखा जाएगा कि कोई भी बच्चा छूटे नहीं।