
सासाराम (रोहतास) बिहार पेंशनर समाज जिला शाखा रोहतास के कार्यकारिणी समिति की बैठक पेंशनर सभा भवन में श्रीराम जी दुबे उपाध्यक्ष की अध्यक्षता में हुई। इस अवसर पर शिक्षक दिवस समारोह का भी आयोजन किया गया। जिसमें अध्यक्ष द्वारा पूर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय सर्वपल्ली राधाकृष्णन की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया तथा उपस्थित सदस्यों ने पुष्पांजलि की। समारोह में अध्यक्षता कर रहे श्रीराम जी दुबे ने सर्वपल्ली राधाकृष्णन के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला। श्री भगवान सिंह अध्यक्ष पेंशनर समाज कोचस ने भी अपना विचार व्यक्त किया। कार्यकारिणी समिति की बैठक में पेंशनर समाज के कार्यक्रम पर विचार किया गया। सदस्यता अभियान के संचालन हेतु श्रीराम जी दुबे उपाध्यक्ष की अध्यक्षता में एक टीम का गठन किया गया और श्रीराम तिवारी सचिव की अध्यक्षता में दूसरी टीम का गठन किया गया। बैठक में कार्यकारिणी समिति द्वारा सभी इकाई को अपने स्तर पर सदस्यता अभियान चलाने का आग्रह किया गया तथा सभी पेंशनर बंधुओं से अपील की गई कि समाज को आर्थिक रूप से मजबूत रखने के लिए अपना सहयोग करें। दिनांक 12 सितम्बर 2022 को पेंशनर भवन में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करने का भी निर्णय किया गया। इस अवसर पर श्रीभगवान सिंह, डॉक्टर शंभू देव प्रसाद सिंह, वीरेंद्र प्रसाद राम, काशीनाथ पांडेय, रामराज सिंह, गोपालजी सिंह, हरिशंकर तिवारी, जमीरउद्दीन अहमद सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।