
-हत्या कांड में वीडियो बना रहे युवक ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की
करगहर (रोहतास) थाना से महज 2 किलोमीटर की दूरी पर पूर्व प्रखंड प्रमुख पैक्स अध्यक्ष विजेंद्र सिंह यादव की हुई हत्या कांड में घटनास्थल पर वीडियो बना रहे युवक ने अपनी करामात एवं घटना में शामिल होने की बात स्वीकार कर ली। इस मामले की जानकारी रोहतास पुलिस अधीक्षक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी। उन्होंने यह भी बताया कि विजेंद्र यादव हत्याकांड में चार टीमों का गठन कर ताबड़तोड़ छापामारी किया जा रहा है। हमारी टीम मामले की बहुत करीब पहुंच गई है कुछ ही घंटो या दिनों में शूटरों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा और मामले का उद्भेदन के लिए गिरफ्तार युवक से सख्ती के साथ पूछताछ किया जा रहा है।