
नासरीगंज (रोहतास) बीसीसीआई द्वारा आयोजित अंडर 19 टूर्नामेंट के लिए 11 सितंबर से 14 सितंबर तक पटना के कैंब्रिज क्रिकेट एकेडमी, नहर रोड नहरपूरा, फुलवारीशरीफ एम्स पटना में सुबह 9 बजे से ट्रायल (चयन) प्रक्रिया आयोजित किया जा रहा है। जिसके संदर्भ में रोहतास जिले के अंडर 19 खिलाड़ियों का ट्रायल 13 सितंबर को एबी क्रिकेट एकेडमी बनरसीया बेदा सासाराम के खेल मैदान पर सुबह दस बजे से शुरू होगा। उक्त बातें रोहतास जिला क्रिकेट संघ की कमेटी ऑफ मैनेजमेंट की बैठक में रोहतास जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्षा कल्पना कुमारी ने कही। उन्होंने कहा कि इस ट्रायल को लेकर कमेटी ऑफ मैनेजमेंट ने चयन समिति का गठन किया।जिनके चयनकर्ता आजाद खान, वैभव कुमार व संजू बाबा हैं।जिनके देख रेख में यह ट्रायल लिया जाएगा। 12 सितंबर को एबी क्रिकेट एकेडमी में जिला के सभी क्लबों के अंडर 19 के बच्चों का रजिस्ट्रेशन होगा। पूर्व में रजिस्टर्ड किए गए बच्चे ही इस ट्रायल में भाग ले सकेंगे। भाग लेने हेतु नव खिलाड़ियों की सूची बी.सी.ए में भेजी जाएगी। जिनका ट्रायल बीसीए के द्रारा लिया जाएगा।