
सोमवार को राधा शांता महाविद्यालय तिलौथू के प्राचार्य डॉ अशोक कुमार सिंह की अध्यक्षता में प्राचार्य कक्ष में महाविद्यालय में पीजी की पढ़ाई शीघ्र शुरू कराने एवं महाविद्यालय को नैक से ग्रेडेशन प्राप्त करने के लिए एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में महाविद्यालय के शिक्षकों के बीच से एक कोर कमेटी का गठन किया गया। जिसमें महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा सभी शिक्षकों को नैक ग्रेड प्राप्त करने के लिए जरूरी मापदंडों को बारीकी पूर्वक बताया एवं हर हाल में इस सत्र में नैक की ग्रेडेशन प्राप्त करने के लिए सहयोग की अपेक्षा की। प्राचार्य ने बताया कि कोर कमेटी के सभी सदस्य नैक ग्रेडेशन में सहयोग करने के अलावा महाविद्यालय में स्नातकोत्तर स्तर की पढ़ाई करने के लिए विषयों का चयन करने एवं विषय वार उनकी निर्धारित मापदंडों के हिसाब से उनकी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए विशेष रूप से काम करेंगे।
प्राचार्य ने बताया कि सभी शिक्षक वर्ग संचालन के साथ अतिरिक्त रूप में इसके लिए कार्य करेंगे। विदित हो कि इसी सप्ताह विश्वविद्यालय के वीसी द्वारा महाविद्यालय में स्नातकोत्तर की पढ़ाई शुरू करने के लिए घोषणा की गई थी। प्राचार्य ने बताया कि महाविद्यालय दुर्गा पूजा की छुट्टी से पूर्व विश्वविद्यालय एवं राज्य सरकार में स्नातकोत्तर की पढ़ाई के लिए अपना प्रस्ताव जमा कर देगा। कोर कमेटी की बैठक में नै क कोऑर्डिनेटर डॉ विजय बहादुर प्रजापति, प्रो सचितानंद सिन्हा, प्रो उदय नारायण सिंह, प्रो इंदु कुमारी, प्रो किरण बाला, प्रो रिंकी सिंह, प्रो सीमा सिन्हा, प्रो तलत जहां, प्रोफ़ेसर संजय कुमार प्रो गुलाम हैदर, प्रो वीरेंद्र कुमार, प्रो वीरेंद्र कुमार मिश्रा व डॉ अनिल कुमार सिंह शामिल रहे।