
डेहरी ऑन सोन (रोहतास) अवर प्रादेशिक नियोजनालय डालमियानगर में मंगलवार को एक दिवसीय जॉब कैम्प का आयोजन किया गया। जिला नियोजन पदाधिकारी रजिया इदरीसी ने बताया कि अवर प्रादेशिक नियोजनालय में एक दिवसीय जॉब कैंप में बेरोजगार युवाओं का भीड़ देखा गया तथा रोजगार को लेकर उत्साहित युवकों ने रोजगार मेला में बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस जॉब कैंप में यूनिवर्सल इंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा ऑपरेटर, हेल्पर (ऑटोमोटिव क्षेत्र में) के लिए 180 पदों की रिक्तियां थी। इस जॉब कैंप में लगभग 166 आवेदक की उपस्थिति देखा गया। इनमें से 148 युवकों ने अपना बायोडाटा जमा किया। जिसमें से साक्षात्कार के पश्चात 132 युवकों को शॉर्टलिस्ट किया गया। इन युवाओं को एक सप्ताह के अंदर कंपनी के द्वारा कार्य स्थल पर योगदान देने हेतु बुलाया जाएगा। जॉब लोकेशन अहमदाबाद, गुजरात है। जिसमें वेतन- 14500 रुपए दिया जाएगा तथा अन्य सुविधा अलग से दी जाएगी। योग्यता 10 वीं, 12वीं और आईटीआई पास की थी तथा उम्र सीमा 18-34 वर्ष निर्धारित की गई थी। जॉब कैंप के लिए आवश्यक कागजात आधार कार्ड,पासपोर्ट साइज का कलर फोटो, 10वीं, 12वीं और आईटीआई पास सर्टिफिकेट का भी जांच किया गया।
मौके पर जॉब कैंप में जिला कौशल विशेषज्ञ नित्यानंद गर्ग, जिला कौशल प्रबंधक कुंदन कुमार, कंप्यूटर ऑपरेटर विपिन कुमार, पूजा चौधरी, अंशु कुमार के अलावे अन्य लोग उपस्थित थे।