
* नासरीगंज नगर पंचायत के लिए तीसरे दिन विभिन्न पदों के लिए 18 लोगो ने एनआर कटवाया
* कोषांगों में एक्टिव मोड में दिखे कर्मी व पदाधिकारी
नासरीगंज (रोहतास) नगर पंचायत नासरीगंज आम चुनाव 2022 के नामांकन के तीसरे दिन मंगलवार को एक भी प्रत्याशी ने नामांकन पत्र नहीं भरा।नासरीगंज नगर पँचायत के विभिन्न पदो के लिए 18 लोगो ने तीन बजे तक एनआर कटवाया।एआरओ सह बीडीओ मोहम्मद जफर इमाम ने बताया कि वार्ड पार्षद के लिए अफरोज मुगनी, सुलेश देवी, संतोष कुमार, आशा देवी, बबन कुमार सिंह, रौशनी देवी, बिना देवी, पंकज कुमार, प्रेम कुमार, खोदैजा खातून, अंशु कुमार, सुनीता देवी, फरहान खातून व गुड़िया देवी ने एनआर कटवाई। मुख्य पार्षद के लिए मात्र एक कुमारी रितिका व उप मुख्य पार्षद पद के लिए तीन मीना देवी, अनिता देवी व एक अन्य ने एनआर कटवाई।नामांकन को लेकर कोषांगो में पदाधिकारी व कर्मी डटे रहे। एआरओ सह बीडीओ मोहम्मद जफर इमाम इस दौरान सभी कोषांगों के टेबलों का निरीक्षण करते नजर आए। कोषांग के ड्यूटी में लगे कर्मियों को दिशा-निर्देश देते रहे। कार्य मे लापरवाही करने वाले बक्शे नहीं जाएंगे। उन्होंने बताया कि अबतक एक भी नामांकन पत्र किसी प्रत्याशी ने नहीं भरा।