
करगहर (रोहतास) प्रखंड सभागार करगहर में तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रारंभिक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें ग्राम पंचायत सरेया, चितैनी, कथराई, कपासिया, लहेरी, बलथरी, नरवर, नौवा, चिताव, कंजर, रेडिया, अगरसिडिहरा, कुछिला, गारा, बकसड़ा, शिवन, खैरा शाहमल, सेमरी, बड़हरी, अकोढ़ी, सेदुआर, समरडीहा, रुपैठा तथा करगहर के नव निर्वाचित ग्राम पंचायत सदस्यों को निम्न बिंदुओं पर ट्रेनिंग दी गई। जिस में मौजूद ट्रेनर कुंज बिहारी प्रसाद तकनीकी सहायक, मोहम्मद तारिक अनवर तकनीकी सहायक, कविता रानी लेखापाल की मौजूदगी में संपन्न हुई। ट्रेनर मयंक कुमार गौतम तकनीकी सहायक, प्रमोद कुमार कार्यपालक सहायक, सूरज कुमार गुप्ता कार्यपालक सहायक ने बताया कि नवनिर्वाचित पंचायत सदस्यों को आपदा जोखिम न्यूनीकरण एवं प्रबंधन विषय पर जानकारी दी गई। ई ग्राम स्वराज विषय पर प्रशिक्षण स्थल की व्यवस्था प्रशिक्षण की उपयोगिता प्रशिक्षण समय सामग्री लेखा संधारण और वित्तीय प्रबंधन आदि की प्रखंड सभागार करगहर में ट्रेनिंग दी गई।