
नासरीगंज (रोहतास) स्थानीय प्रखण्ड मुख्यालय स्थित बीडीओ कार्यालय में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी मो.जफ़र इमाम के अध्यक्षता व एलडीएम विभाकर झा के संयुक्त अध्यक्षता में सभी बैंकों के प्रबन्धक के साथ प्रखण्ड स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक गुरुवार को हुई।इस अवसर पर बीडीओ ने कहा कि सभी बैंकर्स अपने अपने स्कीमों को सुचारू रूप से संचालित करें औऱ ग्राहकों को सुलभ सुविधा प्रदान करें ताकि किसी को कोई कठिनाई न हो।सभी बैंकर्स को एलडीएम ने सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी बैंक के प्रबन्धक अपना अपना व्यवसाय सुनियोजित ढंग से बैंक के नियमानुसार करें।सभी तरह की सुविधा उपभोगताओं तक सरलता से पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं।एलडीएम ने बताया कि बैठक में उपस्तिथ सभी बैंक प्रबंधकों को सीवी रेशियो,सीसीपी के विषय में विशेष दिशानिर्देश दिया गया तथा सरकार के विभिन्न योजनाओं के विषय में विस्तृत रूप से चर्चा की गई तथा प्रधानमंत्री जनधन बीमा योजना,केसीसी,अटल बीमा योजना,प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना,प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना,समेत अन्य योजनाओं के विषय में भी सभी बैंकों के प्रतिनिधि के बीच इसे सुनियोजित रूप से संचालन और इसे सभी भारतीय को इसका लाभ सरलता से मिल सके इसे ले विस्तार रुप से चर्चा की गई।मौके पर एसबीआई के प्रतिनिधि रंजन विद्यार्थी,पीएनबी इटिम्हा के प्रबंधक शशिकांत कुशवाहा, दक्षिण बिहार मध्य ग्रामीण बैंक मौना शाखा के प्रबन्धक शरद मिश्रा,नासरीगंज के ज्ञानेंद्र उपाध्याय,कछवां के दीपांकर नाथ सिंह,सीबीआई के प्रबन्धक राजीव चौधरी,जीविका के प्रबन्धक श्याम कुमार,समेत सभी बैंकों के प्रबन्धक व प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।