
दावथ (रोहतास) लक्की कोचिंग सेंटर दावथ के छात्र-छात्राओं को शैक्षणिक परिभ्रमण पर ले जाया गया। स्कूल परिसर से निकले परिभ्रमण दल को निदेशक भरत प्रसाद गुप्ता ने झंडी दिखा कर रवाना किया। उन्होंने बताया कि परिभ्रमण दल में शामिल छात्रों को दर्शनीय स्थल मां मुंडेश्वरी मंदिर, शेरगढ़ किला, दुर्गावती जलाशय का परिभ्रमण कराते हुए उक्त सभी स्थलों के ऐतिहासिक, भौगोलिक व सांस्कृतिक महत्व के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी जायेगी। वही वरीय शिक्षक चारोंधाम मिश्रा ने कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं। शिक्षा का जीवन में बहुत बड़ा महत्व हैं। शैक्षणिक परिभ्रमण से छात्रों के अंदर बौद्धिक, मानसिक और शारीरिक क्षमता का विकास होता है। परिभ्रमण दल के साथ शिक्षक निर्मल कुमार, पप्पू कुमार, सूरज कुमार गए है।