
दिनारा (रोहतास) बाल परियोजना पदाधिकारी शशि कुमारी ने बुधवार को प्रखंड के अकोड़ा पंचायत अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र गगनपुरवा कोड संख्या 197 (जिसको प्राथमिक विद्यालय, गगनपुरवा में शिफ्ट किया गया है), मिर्जापुर कोड संख्या 198 एवं आंगनबाड़ी केंद्र बरियारपुर कोड संख्या 82 का अवलोकन किया।सीडीपीओ ने बताया कि बुधवार को ईसीई (इयरली चाईल्डहुड केअर एंड एजुकेशन) या प्रारम्भिक बाल्यावस्था की देखभाल औऱ शिक्षा से सम्बंधित कार्यक्रम किया जाता है। उन्होंने बताया कि इन केंद्रों पर बच्चों का वृद्धि मापन, हाथ धुलाई एवं पैंटिग डांस कराया गया। ईसीई कार्यक्रम के बारे में उन्होंने बताया कि पूर्व बाल्यावस्था से तीन से पांच वर्ष की आयु के बच्चों को मानसिक एवं शारिरिक बिकास को सुनिश्चित करना है। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत बच्चों के स्वास्थ्य एवं भोजन के पोषण की आवश्यकता पर जोर दिया जाता है। उन्हें साफ सफाई ,सलीके से रहने सम्बन्धित आदतों को सिखाया जाता है।