
संवाददाता, डेहरी. एनसीसी 13 बिहार बटालियन औरंगाबाद ने डेहरी के जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं का नामांकन की प्रक्रिया आरंभ की है। जो छात्र छात्राएं महाविद्यालय में नामांकन लेना चाहते हैं अपना आवेदन कर सकते हैं। एएनओ सच्चितानंद कुमार ने यह जानकारी दी। आवेदन की अंतिम तिथि 24सितंबर तक ही है। परीक्षा 27 सितंबर को होगी। परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को शारीरिक जांच एवं लिखित जांच मुख्य रूप से होगी। शारीरिक जांच में 1 किलोमीटर का दौड़ ,20 पुशअप और 20 सिटअप की जांच शामिल है। इसमें सफल अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा के बाद मेरिट के आधार पर चयन किया जाएगा।