
तिलौथू (रोहतास) । स्थानीय बाजार मैं कई बड़ी लगातार घटना होने के बावजूद अतिक्रमण से अब तक मुक्त नहीं हो पाया है। इस पर लगाम लगाने में प्रशासन और पुलिस पूरी तरह नकारा साबित हो रही है। एक सप्ताह पूर्व सड़क दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगो के विरोध को देखते हुए पुलिस ने जगदेव चौक पर एक सुरक्षाकर्मी को नियुक्त कर अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर ली है। बता दें कि स्थानीय बाजार एनएच के दोनों किनारे पर अवैध रूप से अतिक्रमण कर बड़े-बड़े बिल्डिंग बना लिए गए है। इतना ही नहीं बाजार के दोनों तरफ बसों के अलावा बड़ी संख्या में सड़कों के किनारे बाइक और अन्य वाहन खड़े रहते हैं। इसके अलावा सड़क किनारे नाले पर बाजार लगा रहता है। इस कारण लोगों की भीड़ इकट्ठा रहती है। अतिक्रमण के मामलों की लगातार शिकायत के बावजूद प्रशासनिक स्तर पर इसपर लगाम लगाने का कोई प्रयास नहीं किया गया।इस मामले में बीजेपी जिला प्रवक्ता संजय कुमार तिवारी का कहना है कि इस मामले की शिकायत वरीय प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों से लगातार की गई। लेकिन कोई भी गंभीर मामला आने पर सिर्फ दिखावा किया जाता है। परंतु अतिक्रमण पर लगाम लगाने के लिए सही तरीके से पहल नहीं की गई। इस मामले में प्रशासन पूरी तरह नकारा साबित हो रहा है।
क्या कहते हैं अधिकारी
इस मामले में अनुमंडलाधिकारी समीर सौरभ ने कहा कि अतिक्रमण हटाने के लिए स्थानीय प्रखंड पदाधिकारी को निर्देशित किया गया है। गैर कानूनी तरीके से सड़क के किनारे दुकान लगाने वालों पर निश्चित तौर पर कार्रवाई होगी। इधर अंचलाधिकारी कुमार भारतेंदु एवं वीडियो संजय कुमार ने कहा कि बाजार में अतिक्रमण हटाने के लिए लगातार भ्रमण किया जा रहा है ।