*बिहार में मालगाड़ी के 20 डिब्बे पटरी से उतरे, गया-हावड़ा रेल रूट पर कई ट्रेनें प्रभाव
बिहार के रोहतास जिले के कुंभऊ स्टेशन के पास आज सुबह करीब 6.30 बजे बड़ा हादसा हो गया। दीनदलाय उपाध्याय नगर (डीडीयू)-गया रेल मार्ग के कुंभउ स्टेशन के पास एक मालगाड़ी के 20 डिब्बे पटरी से उतर गए।
हावड़ा-नई दिल्ली रेल मार्ग के गया-डीडीयू रेल खंड पर परिचालन ठप है। हादसे के चलते कई ट्रेनें प्रभावित हो गईं। राहत और बचाव में कई टीमें जुट गई हैं। हादसे की कई तस्वीरें भी सामने आई हैं। हालांकि, मालगाड़ी होने के चलते किसी के चोटिल होने की खबर नहीं है। उधर, टीमें डिब्बों को पटरियों से हटाकर ट्रेन रूट शुरू करने के काम में जुट गई हैं।